Sunday, January 14, 2024

प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ के विरुद्ध थाना नई मण्डी पर पंजीकृत किया गया मुकदमा।

मा0 न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार गैर हाजिर रहने के कारण प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ के विरुद्ध थाना नई मण्डी पर पंजीकृत किया गया अभियोग।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया एवं मा0न्या0 से भगोड़ा घोषित अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर के विरुद्ध 
मा0 न्यायालय के आदेशों की अवलेहना करते हुए लगातार गैरहाजिर रहने के कारण मु0अ0सं0 17/2024 धारा 174ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0स0 126/97 वाद संख्या 298/1998 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मा0 न्यायालय में लगातार गैर हाजिर चल रहा था । अभियुक्त सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट, धारा 82 सीआरपीसी(कुर्की की उद्घोषणा) तथा धारा 83 सीआरपीसी(कुर्की) का आदेश जारी किया गया था जिसका अनुपालन थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 13.09.2023 को किया गया था । इसके पश्चात भी माफिया सुशील उर्फ मूंछ मा0 न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ जिसे मा0 न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। दिनांक 09.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा माफिया/भगोड़ा अपराधी सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

माफिया सुशील उर्फ मूंछ का अपराधिक विवरणः
माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न0-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद एवं उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों/थानों पर 04 दर्जन से अधिक आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं ।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.