अभिषेक चौधरी
प्रदेश के मुख्यालय तथा जनपद में स्थित सभी कार्यालय में दिनांक 14 से 21 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा आज जनपद अयोध्या से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। विशेष अभियान के तहत जनपद शामली में सभी नगरों एवं गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी ने सफाई अभियान चलाया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी के संयोजन से विशेष स्वच्छता अभियान सप्ताह का शुभारंभ विकास भवन के प्रांगण में साफ सफाई करते हुए किया गया।इस अवसर पर सचिन वर्मा जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/पंचायतीराज विभाग व विकास भवन में कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आम जनमानस के लिए स्वच्छता का संदेश देते हुए जन-जन से स्वच्छता अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आग्रह किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.