असहाय की सेवा करना सच्चा परमार्थ:मीनाक्षी स्वरूप
भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर अमेटी द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर समाज के असहाय वृद्ध जनों को गरम वस्त्र,खाद्य सामग्री एवम कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन पटेल नगर स्थित वृद्ध आश्रम में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद सीमा जैन उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ने कहा की इस भीषण ठंड में समाज के ऐसे तबके तक सहायता पहुंचना वक्त की जरूरत है परिषद द्वारा इन वृद्ध महिलाओं को जो सामग्री वितरित की गई है इससे इन महिलाओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि सीमा जैन ने कहा की परिषद द्वारा इस नेक कार्य के लिए मुझे आमंत्रित किया ये मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।इसके लिए उन्होंने परिषद का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिलक्ष मित्तल ने की तथा संचालन सचिव मितिन मित्तल द्वारा किया गया।
अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने कहा की अगर प्रभु ने हमे इस काबिल बनाया है कि हम किसी की सहायता कर सके तो हमें अवश्य ही करनी चाहिए है।इसी लिए आज इस कार्यक्रम को वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया जिससे की अपनो से त्रिस्कृत इन वृद्ध जनों की सहायता की जा सके। सचिव मितिन मित्तल द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को गरम स्वेटर,मौजे,गरमकैप,गरम कंबल के साथ मूंगफली एवम खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कोषाध्यक्ष मनोज गोयल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से सभासद पति शोभित गुप्ता,नितिन गोयल,अतिक्ष संगल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.