मुज़फ्फरनगर। अलमासपुर प्रेरणा स्कूल के पास झूगी झोपड़ी में रहने वाले वाशिंदे आज भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है । मोहल्ले में न तो पानी की निकासी है और न ही नाली । सड़क कच्ची होने के कारण इनमे पानी भर जाता है । जिससे संक्रामक रोग होने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन मोहल्ले वासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है उनका कहना है कि वे कई बार सभासद के पास भी गए। पहले तो आश्वासन मिलता रहा परंतु अब तो सभासद का साफ साफ कहना है कि यह कार्य उनके कार्य क्षेत्र से बाहर का है इसमें सिर्फ नगरपालिका चैयरमैन ही इस कार्य को करवा सकते है जबकि मौहल्ले वासियो का कहना है कि चुनाव से पूर्व इन सब कार्यो का वायदा भी किया गया था । विचारणीय प्रश्न यह है कि नगरपालिका का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र का क्या हाल होगा। सभासद से कई बार हमारे सवाददाता ने इस विषय पर चर्चा करनी चाही परंतु हर बार वो उपलब्ध नही हो पाए।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.