रेलवे मंत्रालय के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से वर्चुएली 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया गया, मुज़फ्फरनगर सेक्शन में तीन स्टेशनों मुज़फ्फरनगर, देवबंद व टपरी पर कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, निदेशक मैजिक डांस एकेडमी, मुज़फ्फरनगर के संयोजन में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों व अभियन्ताओं के निर्देशन व अथक प्रयास से उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुजफ्फरनगर स्टेशन के कार्यक्रम में केंद्रीय मन्त्री डाॅ० संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रुप में जबकि टपरी रेलवे स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री श्री जसवंत सैनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम आयोजन में इं० एस पी आस्थाना, अधिशासी अभियन्ता निर्माण, मुख्य व्यवस्थापक व इ० प्रवीण कुमार, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता कार्य, नोडल आफिसर रहे जबकि मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ मन्डल यांत्रिक अभियन्ता इं० देवेन्द्र यादव, मुख्य व्यवस्थापक, इं० विजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता कार्य, श्री अजेन्द्र सिंह, मुख्य हित निरीक्षक, मुज़फ्फरनगर व इं० मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता, रेल पथ, मुज़फ्फरनगर आदि मुख्य संयोजक रहे । सफलतम आयोजन के लिए इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इ० बसन्त कुमार गोयल व सहारनपुर शाखा सचिव इ० अमित कुमार गौतम, सहायक परियोजना प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड ने संयोजन में संलग्न रेलवे अभियन्ताओं को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.