Saturday, March 9, 2024

महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा शिव चौक स्थित महादेव मंदिर में जलाभिषेक व आरती की।

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में शिव चौक स्थित महादेव मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर में जलाभिषेक व आरती कर जनपदवासियों के लिए शांति व समृद्धि की मंगलकामना की तथा प्रसाद ग्रहण किया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पुलिस/प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थ अधिकारियों को मंदिर परिसर में  व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.