Sunday, March 31, 2024

किसान भवन सिसौली में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया।

सिसौली। जीबी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट स्वाति अस्पताल तावली द्वारा किसान भवन सिसौली में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया।  इस कैंप का उद्घाटन भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया । इस कैंप में मुख्य तौर पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सज्जाद मंजूर, डॉक्टर अख्तर मंजूर, डा बशारत, डा जुनेद आलम ने मिलकर 300 से ज्यादा मरीज को मुफ्त परामर्श, मुफ्त ब्लड शुगर ,मुफ्त ब्लड प्रेशर की जांच की। जीबी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट स्वाति अस्पताल द्वारा 12 अप्रैल 2024 से 28 अप्रैल 2024 तक रमजान के शुभ अवसर पर मुफ्त एंजियोग्राफी, मुफ्त परामर्श दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी गौरव टिकैत,सुखविंदर, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, उपेन्द्र बालियान,पुष्पेन्द्र, नावेद ,आयशा, फारूक शाह ,नूर ,शबनूर, गौरव बालियान, डॉ अरशद इकबाल आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.