Sunday, March 31, 2024

गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव के पावन प्रसंग को श्रवण कराकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुजफ्फरनगर। कीर्तन भवन नई मंडी में चल रही भागवत कथा में पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव के पावन प्रसंग को श्रवण कराकर मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यास जी ने कहा की जब जब संसार में धर्म की हानि होती है पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब भगवान किसी न किसी रूप में धरती पर अवतरित होते है पापियो का विनाश कर धर्म का परचम लहराते है। व्यास जी ने कहा की सतयुग में हिरण्या कस्यप का संहार करने के लिए नृसिंह का रूप धारण किया व त्रेता में रावण का वध करने के लिए राम का तथा द्वापर में कंस के वध के लिए कृष्ण रूप धारण कर भगवान अवतरित हुए असत्य का समापन कर सत्य का परचम लहराया व्यास जी ने अजामिल उपाख्यान सुनाकर  भगवान के नाम की महिमा को समझाया कि भगवान का नाम चाहे जाने में चाहे अनजाने में ले वो शुभदायक व फल प्रदायक ही होता है कथा में कृष्ण जन्म के अवसर पर खूब खुशियां मनाई गया सभी श्रद्धालु पीत वस्त्र में आए थे तथा पूरा पंडाल गुबारो आदि से सजाकर सुसज्जित किया गया था इस अवसर पर मोहन लाल मित्तल ममता मित्तल मयंक मित्तल आरती मित्तल ने पूजन कराया तथा विनोद सिंगल पवन सिंगल अमरीश गोयल सीताराम वर्मा एडवोकेट अनिल गर्ग सीमा गोयल अर्चना शर्मा पूनम ठाकुर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.