Saturday, March 16, 2024

मंत्री अनिल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेघाखेड़ी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया।


(हम सबका दर्पण)
मुजफ्फरनगर।
अनिल कुमार मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  मेघाखेड़ी  के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया गया । साथ में डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों के साथ इस समारोह में उपस्थित रहे। विभागीय अवर अभियंता ऋषिपाल सिंह ने इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। यह कार्य माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वीकृत किया गया तथा इस हेतु अनिल कुमार क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष प्रयास कर इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रिनोवेशन  के पश्चात इस केंद्र पर चिकित्सा सुविधा जनता को सुलभता से उपलब्ध हो जाएंगे ।
यह केंद्र वर्ष 1975-76 में बनकर तैयार हुआ था तथा इसकी स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी थी, क्षेत्र की जनता की मांग पर इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रिनोवेशन  का कार्य शासन द्वारा चयनित  कार्यदाई संस्था  यूपी आर  एन एस एस  यूनिट सहारनपुर के द्वारा कराया जाएगा होने वाले कार्य की सुपरविजन चिकित्सा विभाग के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता के द्वारा किया जाएगा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा विशेष रूप से इसकी निगरानी की जाएगी ।इस कार्य के संपादन हेतु समारोह आयोजित करने में डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.