Friday, March 29, 2024

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संरक्षक बने : विकास बालियान


      
मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक बैठक का आयोजन आर्य समाज रोड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने की तथा संचालन जिला महामंत्री सोनू वर्मा  ने किया बैठक में सर्व सम्मति के अनुसार निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बैठक में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य है यदि कोई पदाधिकारी किसी कारण बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ है तो वह जिला अध्यक्ष या जिला महामंत्री को सूचित करें अन्यथा तीन बार लगातार बैठक में उपस्थित न होने पर अनुपस्थित पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया जाएगा वही निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के द्वारा अप्रैल माह तक  सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, वरिष्ठ पत्रकार विकास बालियान को सर्वसम्मति से संरक्षक का दायित्व दिया गया वही वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार गौतम को भी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव मोहन गोयल, शरद शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार जिला सचिव, नीतीश कुमार प्रचार मंत्री , रचित गोयल कार्यालय प्रभारी ,अमित गौतम प्रवक्ता आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन व समाचार के लिए संपर्क करे.9760644100

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.