Tuesday, April 30, 2024

एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा गेंहू क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।

मुजफ्फरनगर। उपजिलाधिकारी बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने शाहपुर मंडी समिति में बने गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गेंहू खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने क्रय केंद्र पर गेहूं की तौल करा रहे किसानों से गेहूं की तौल कराने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली तथा गेहूं के रखने की व्यवस्था भी देखी। इस दौरान एसडीएम ने खरीद को लेकर होने वाली परेशानियों के बारे में किसानों से वार्ता भी की हालांकि किसानों ने खरीद के संबंध में कोई भी समस्या होने से इनकार किया। एसडीएम ने कम खरीद पर असंतोष जताते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश संबंधित केंद्र प्रभारियों को दिए।  सोमवार को एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी शाहपुर मंडी में स्थित गेहूं किराया केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई निरीक्षण के दौरान आसपास के गांव के किसान मौके पर मौजूद मिले एसडीएम ने गेंहू केंद्र पर होने वाली समस्याओं के बारे में किसानों से पूछताछ की किसानों ने गेंहू केंद्र पर आने वाली किसी भी समस्या से इनकार कर दिया एसडीएम ने केंद्र पर खरीद रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों की जांच की तथा कृषको के भुगतान की स्थिति, आनलाइन फीडिंग की स्थिति, शिकायत पंजिका, क्रय तक पट्टी, क्रय पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, टी०सी०डी०सी०/मूवमेंट चालान आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने लक्ष्य के अनुसार कम खरीद पर नाराजगी जताई केंद्र प्रभारियों से किसानों को गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है सभी व्यवस्था मानक के अनुसार सही पाई गई है आगे भी निरीक्षण किया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.