Thursday, April 25, 2024

हिंदू संगठनों में उत्पन्न हुए रोष को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप पहुंचे हिंदू संगठनों के बीच।


मुजफ्फरनगर। विगत तीन दिनों से जानसठ रोड स्थित शेर नगर गांव में सिद्ध पीठ मंदिर में उत्पन्न हुए विवाद के बीच आज हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े संगठनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के  नेता गौरव स्वरूप स्वयं शेर नगर गांव स्थित मंदिर पर पहुंचे एवं इस तरह की निंदनीय घटना को लेकर भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने खेद व्यक्त किया एवं मंदिर में उपस्थित सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों एवं मंदिर के पुजारी एवं गांव वासियों के बीच गौरव स्वरूप ने कहा कि मंदिर से संबंधित इस विवाद का उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी यदि किसी को गलतफहमी हुई है तो उसके लिए वह खेद व्यक्त करते हैं इसी  के साथ मौके पर ही गौरव स्वरूप ने जिले के पुलिस कप्तान से फोन पर बात की एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया मंदिर में हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कुमार ने भी मंदिर के महंत को आश्वासन दिया कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी संगठन महंत जी के साथ हैं उन्हें किसी भी प्रकार की घबराने की आवश्यकता नहीं है साथ ही हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने भारतीय जनता पार्टी के  नेता गौरव स्वरूप की प्रशंसा की की उन्होंने हिंदू संगठनों की भावनाओं को समझा l
इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े अमित गुप्ता संजय मिश्रा अरुण प्रताप सिंह पवन मित्तल देशराज चौहान अंजेश गुर्जर राजेश शर्मा अनमोल रतन छाबड़ा चमन लाल कुकी राजीव धीमान हरीश पालीवाल मनोज पाटिल संजय वाल्मीकि रवि शर्मा विनोद गर्ग अनुज चौधरी सुखबीर सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.