अमजद रजा
मोरना। शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया। भोपा व ककरौली थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये हैं।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में 64 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।जिनमे 128 बूथों पर मतदान होगा। जिनमे 21 वरनेबल व क्रिटिकल हैं।एक बूथ अलमावाला गाँव मे है जो पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का है।शेष सभी बूथ मीराँपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। क्षेत्र को 11 सेक्टर्स में बांटा गया है। 2 क्यू आर टी 8 क्लस्टर,एक ज़ोन एक सुपर ज़ोन निर्धारित किया गया है।सी पी एम एफ फोर्स अतिरिक्त रहेगा।पाँच पी आर वी की गाड़ियां रहेंगी।
ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के 25 मतदान केंद्रों के 67 बूथों पर मतदान होगा।जिनमे 3 वरनेबल व 6 क्रिटीकल हैं।5 क्लस्टर व एक क्यू आर टी की व्यवस्था है। क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.