Sunday, April 21, 2024

हनुमान जयंती महोत्सव में निकाली गयी परिक्रमा यात्रा।


अमजद रजा
मोरना। शुकतीर्थ स्थित हनुमान धाम में जारी हनुमान महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को तीर्थ परिक्रमा का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।यात्रा में साधु सन्तों सहित श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
श्री हनुमान महोत्सव के अंतर्गत शनिवार की प्रातः हवन में आहुति दी गयी। जिसके उपरांत तीर्थ परिक्रमा निकाली गयी। परिक्रमा यात्रा शुकतीर्थ के मुख्य मार्गो से होकर ग्राम फिरोजपुर,शुक्रतारी,बहुपुरा,इलाहाबास,बिहारगढ़ से होकर वापस हनुमानद्धाम पहुँची।यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।जिसमें साधु संतों सहित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अभय आनन्द सरस्वती महाराज,स्वामी विज्ञानन्द सरस्वती महाराज आदि ने आशीर्वाद प्रदान किया।इसके अलावा स्वामी महेश आनन्द महाराज, आचार्य श्रीराम जोशी पुणे,मनोज अग्रवाल,आर के टण्डन,कैलाश गोयल,राजीव गुप्ता,जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.