लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव किया है. अखिलेश ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव किया है. अखिलेश ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्याम लाल पाल की बात करें तो वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं. उसके बाद नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था. बीते साल ही सपा ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा मुखिया का करीबी भी माना जाता है. कहा जा रहा है कि उनका पूरा फोकस चुनाव अभियान पर रहे, इसको देखते हुए ही अखिलेश ने उनसे जिम्मेदारी लेकर श्याम लाल पाल को सौंपी है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.