Thursday, May 2, 2024

स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ हुआ।

मुजफ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय मेघाखेड़ी न०01,वि०क्षे० सदर ब्लॉक, मुजफ्फरनगर में स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ हुआ। कैम्प के प्रथम दिवस ध्यानचन्द (खण्ड शिक्षा अधिकारी,सदर), शुभम शुक्ला (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर), मीरा शर्मा ((जिला आयुक्त बुल बुल) प्रभा दहिया (जिला संगठन आयुक्त -गाइड ,मुजफ्फरनगर) भारत भूषण अरोरा (जिला संगठन आयुक्त -स्काऊट, मुजफ्फरनगर) लक्ष्मी अरोरा (जिला सचिव -भारत स्काऊट एवं गाइड), प्रवीण कुमार (जिला आयुक्त, मुजफ्फरनगर), कंचनप्रभा शुक्ला (जिला मुख्य आयुक्त ,भारत स्काउट एवं गाइड) को स्काउट स्कार्फ पहनाकर प्रथम दिवस का प्रशिक्षण शुरू किया गया।
प्रशिक्षण कैम्प में प्राथमिक विद्यालय मेघाखेड़ी न०1एवं कम्पोजिट विद्यालय मेघाखेड़ी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।कैम्प फायर में नन्हे प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कंचनप्रभा शुक्ला ने स्टार्ट एवं गाइड के माध्यम से चरित्र निर्माण एवं जीवन कौशल के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण अरोरा द्वारा किया गया।संयोजिका रीना रानी , प्राथमिक विद्यालय मेघाखेड़ी न०1 ,सदर ब्लॉक मुजफ्फरनगर रही।