मुजफ्फरनगर। जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के कक्षा-8 के होनहार छात्र अभिनन्दन सिंह का सैनिक स्कूल कझाकूटम, तिरूवनंतपुरम केरल में कक्षा-9 में चयन हो गया। अभिनन्दन सिंह पढाई के प्रति जागरूक है और वह खाली समय में भी बैठकर प्रतियोगिता की तैयारी करता रहता है और कक्षा-8 में सत्र 2023-24 में इस छात्र ने परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस छात्र के सैनिक स्कूल में चयन होने पर छात्र के परिवार व विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा। आज यह छात्र सैनिक स्कूल में जाने से पहले आशीर्वाद लेने के लिए विद्यालय में उपस्थित हुआ और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा छात्र को पगडी व अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर आशीर्वाद दिया। प्रधानचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने छात्र को समझाया कि जिस प्रकार आपने विद्यालय में अनुशासन में रहकर शिक्षा में उत्कर्ष्ट प्रदर्शन किया उसी प्रकार सैनिक स्कूल में भी आप अनुशासन में रहकर अपने माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करना।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.