Sunday, July 28, 2024

भारत विकास परिषद मेन में शाखा के सांस्कृतिक सप्ताह दरिद्र नारायण सेवा कार्यक्रम आयोजित।


मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थित भगवान शिव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर जल चढ़ाकर पंडित अंकित शर्मा  द्वारा आरती एवं सभी दायित्वधारियो के तिलक लगाकर कलावा बांध कर प्रसाद का भोग लगाकर दरिद्र नारायण सेवा के अंतर्गत  मीठे चावल प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंघल स्थाई प्रकल्प संदीप महेश्वरी प्रांतीय सहायक नितिन जैन जिला संमव्नय संरक्षित कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल बीके आत्रेय सुनील जैन सुखबीर सिंह भरत शर्मा संस्कृत सप्ताह संरक्षण संयोजक आरडी शर्मा मनीष गर्ग विनीत गुप्ता दीपक गर्ग और शाखा के संरक्षक  हर्षवर्धन जैन राजकुमार गर्ग पुरुषोत्तम सिंघल आरके सैनी अनिल शर्मा विरेन्द्र कुमार शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा सचिव नवनीत गुप्ता कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल महिला संयोजिका अंजलि गर्ग सभी सदस्यों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद किया गया व सभी का चाय नाश्ता भगवान शिव के आशीर्वाद से प्रसाद के रुप में सम्पूर्ण हुआ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.