मोदी जी पहलगाम आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों को ऐसी सजा देना जो उन की कल्पना से भी परे हो (सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवान जनता दल)
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आगे प्रेस बयान जारी करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताया है और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की इतनी घटिया सोच को इतनी घटिया कार्य की कड़ी निंदा की है । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी से गुजारिश की है कि मोदी जी इस काम को करने वाले आतंकवादी संगठन को इतनी बड़ी सजा देना की जितनी बड़ी सजा उन्होंने कल्पना में भी ना सोची होगी ।
उन्होंने देश के सभी राजनीतिक दलों से प्रार्थना की है कि इस आतंकवादी घटना पर कोई भी राजनीति न करें तथा पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर मोदी जी के साथ खड़ा रहे ।
उन्होंने अपने दल की तरफ से कहा है कि उनकी दुआएं मोदी जी के साथ हैं और उनकी प्रार्थना है कि मोदी जी इस आतंकवादी संगठन का सर्वनाश कर दें जैसा विनाश श्रीराम ने रावण का, भगवान कृष्ण ने कंस का तथा महाभारत में पांडवों ने कौरवों का किया था हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि मोदी जी आप हमारी अपेक्षाओं को टूटने मत देना ।