Saturday, April 26, 2025

मंडलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा शुकतीर्थ में दिलाई गई गंगा स्वच्छता की शपथ

(हम सबका दर्पण ब्यूरो)
मंडलायुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल श्री अटल कुमार राय द्वारा शुकतीर्थ में दिलाई गई गंगा स्वच्छता शपथ -----------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय के  नेतृत्व में  शुकतीर्थ में गंगा घाट  पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान।                                  
-----------------------------------------------मंडलायुक्त महोदय,जिलाधिकारी, महोदय, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष,अपर जिला अधिकारी प्रशासन, विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा साधु संतो, गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,स्वयं सेवी संस्थाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद कर सुझाव आमंत्रित किए गए एवं  माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों के क्रम में शुक्रतीर्थ में कराए जा रहे  विकास कार्यों के वारे  में विस्तार से दी गई जानकारी।                                               
-------------------------------------------------- जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाइव प्लांट भेंटकर किया गया मंडलायुक्त महोदय का स्वागत ------------------------------------------ मंडलायुक्त  द्वारा जिलाधिकारी की इस शानदार पहल को सराहा गया।                                                  
-----------------------------------------------------शुक्रतीर्थ में आयोजित आज के बेहतरीन आयोजन के लिए मंडलायुक्त  एवं जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी जानसठ तहसीलदार जानसठ एवं उनकी समस्त टीम को      दी गई बधाई।                                           --------------------------------------------------  आज मुजफ्फरनगर 26 अप्रैल 2025 को   मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल श्री अटल कुमार राय, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सुश्री कविता मीणा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह,  विकास प्राधिकरण सचिव श्री कुंवर बहादुर सिंह,उप जिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी श्री संजय सिंह, तहसीलदार श्री सतीश चंद बघेल एवं जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवम  क्षेत्रवासीयों द्वारा शुकतीर्थ में गंगा घाट पर  श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। 
शुक्रतीर्थ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी जानसठ तथा तहसीलदार जानसठ  द्वारा  प्रत्येक रविवार को  निरन्तर विशेष सफाई अभियान  चलाया जा रहा है।
 मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा सफाई अभियान के अंतर्गत शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं घाटों पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई,जिससे आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर  चलता  रहे, इस सफाई अभियान में सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया गया।                     
 उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि गंगा घाट पर सफाई अभियान में क्षेत्र एवं आसपास के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। क्षेत्र वासियों द्वारा अभियान निरंतर रूप से चलाए जाने हेतु सराहना की गई ।
सभी क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं,  संत महात्माओं ने आश्वासन दिया कि यह  अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया उक्त  गंगा सफाई अभियान में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी, एवं सफाई कर्मचारियों की टीम, तहसील जानसठ की राजस्व विभाग की टीम, तथा जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्था तथा विभिन्न  विद्यालय स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, मेहर सिंह स्कूल, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी, संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा एन सी सी कैडेट्स एवं ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।