Tuesday, May 13, 2025

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में गठित प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन


(हम सबका दर्पण ब्यूरो) 
मुजफ्फरनगर। गर्मी  के मौसम के दृष्टिगत प्रबंधन समिति द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का किया गया निरीक्षण ********************* प्रबंधन समिति द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देश दिए गए कि संस्था में निरुद्ध किशोरों को डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु मौसमी फल, सब्जियां एवम नींबू पानी/ शिकंजी इत्यादि निरन्तर रूप से उपलब्ध कराई जाए ****************************************** प्रबन्धन समिति द्वारा आवासीय एवम भोजन व्यवस्था  भी देखी गई ******************************************  वर्तमान  में संस्था में निरुद्ध  03 किशोरों को सत्र 2024 -25 में यू पी बोर्ड एवम सी बी एस ई में उत्तीर्ण होने उपहार एवम बधाई देकर किया गया उत्साहवर्धन ****************************************** आज 13.05.2025 को राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुजफ्फरनगर में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।                 *गर्मी के मौसम के दृष्टिगत*                   प्रबंधन समिति द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण भी किया गया।                संस्था में निरुद्ध किशोरों को *अत्यधिक गर्म मौसम को देखते हुए हीट वेव से बचाव हेतु  प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देश दिए गए कि कक्षों/ कमरों के सामने बरामदो को दोपहर के समय पूर्ण रूप से कवर किए जाएं एवम दोपहर के समय कूलर अवश्य चलाये जाएं*।                       
    संस्था में निरुद्ध किशोरों से उनकी समस्या एवम सुझावों पर चर्चा की गई ।              
   बैठक में  जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार,संस्था प्रभारी  श्री मोहित कुमार, प्रबंधन समिति सदस्य डा राजीव कुमार, श्रीमती मंजू शर्मा एवम श्री विकास वर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,  विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता एवम श्री मनोज कुमार मनोसामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला चिकित्सालय से चिकित्सक एवम शिक्षक  शारिक हुसैन द्वारा प्रतिभाग किया गया।             
  प्रबंधन समिति की बैठक में राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध किशोरों हेतु उपलब्ध सुविधाओं जैसे शिक्षा ,चिकित्सा एवम भोजन, वस्त्र व अन्य आवश्यकताओं एवम उनके सर्वांगीण विकास हेतु विचार विमर्श किया गया।  इस अवसर पर  राजकीय सम्प्रेक्षण गृह स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.