*राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणों में की गई जनसुनवाई, संबंधित अधिकारियों के साथ की गयी बैठक एवं महिला थाना मुज़फ्फरनगर का किया गया निरीक्षण।*
------------------------------------------ *संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को देकर उन्हें लाभान्वित किया जाए।*
------------------------------------------
मुजफ्फरनगर 28 मई 2025 राज्य महिला आयोग, उ0 प्र0 की माननीय सदस्य श्रीमती सपना कश्यप का जनपद की तहसील सदर में आगमन पर उप जिलाधिकारी सदर एवं डिप्टी कलेक्टर तथा तहसीलदार द्वारा लाईव प्लांट देकर स्वागत किया गया । मा0 महोदया द्वारा तहसील सदर के सभागार में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई की गयी।
मा0 महोदया के समक्ष कुल 25 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मा0 महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी।
समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अपूर्वा यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी / जिला कार्यक्रम अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार राधेश्याम गौड, नायब तहसीलदार, सहायक जिला सूचना अधिकारी नरसिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विद्यांचल शुक्ल, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नई मण्डी रुपाली रॉय चौधरी, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, उपनिरीक्षक ज्योति तोमर, वन स्टॉप सेंटर से पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सूपरवाईजर समाज कल्याण विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे । माननीय महोदया ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को देकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। जनसुनवाई उपरांत मा0 सदस्य महोदया द्वारा महिला थाना,मुज़फ्फरनगर का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा अभिलेखों की जांच की गयी एवं महिला थाना प्रभारी से विभिन्न प्रकरणों में जानकारी ली गयी।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.