Sunday, August 24, 2025

अंगदान दुनिया की सबसे बड़ी सेवा -कपिल देव अग्रवाल

शाहपुर। अंगदान एवं इसके लिए प्रेरित करना सबसे बड़ी सेवा है । यह उदगार  यहां शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं के समक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रस्तुत किए। 
श्री कपिल देव अग्रवाल आज रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर चैंबर द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने आए थे ।
श्री कपिल देव अग्रवाल ने पोस्टरो का अवलोकन कर उनकी बहुत प्रशंसा की तथा आयोजकों को बधाई दी ।
पोस्टर प्रतियोगिता में जोया मलिक को प्रथम पायल सैनी को द्वितीय और नताशा सैनी को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया ।इसी के साथ अग्रवाल जी ने अन्य छात्राओं रोनिका, हमजा ,अर्शी, सानिया ,वानिया ,मिश्कत, मानसी, अलीशा ,खुशबू ,सुहाना आदि छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर जोनल गवर्नर रो. अनिल सोबती ,अध्यक्ष प्रदीप राज गुप्ता, सचिव रो. गौरव गुप्ता ,रो. मनोज सेठी, अजय भार्गव, सुभाष साहनी ,महेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.