Monday, November 25, 2019

रामपुरीवासियों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रामपुरी में जलभराव की समस्या से निजात के लिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सड़क और नाले की समस्या दूर होने से लोगों को नरकीय जीवन नहीं जीना पड़ेगा। उन्होंने एडीएम प्रशासन से कहा कि सड़कों का निर्माण जल्दी शुरू कराया जाए।


प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने रविवार को पहले रामपुरी कालोनी का भ्रमण किया। लोगों ने जगह-जगह जलभराव की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इसके बाद राज्यमंत्री ने रामपुरी में रुड़की रोड स्थित गली और शहाबुद्दीनपुर रोड स्थित गली के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इन मार्गों पर जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंत्री ने कहा कि यहां पर इंटरलॉकिग टाइल्स से सड़क बनाई जाएगी। साथ ही जल निकासी के लिये नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा। पूरी कालोनी की जल निकासी के लिए करोड़ों की लागत से नाला भी बनवाया जाएगा। इससे जल निकासी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने एडीएम प्रशासन अमित सिंह से कहा कि इस कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। सड़कों और नाली का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इस दौरान रोहताश पाल, कपिल त्यागी, सुषमा पुंडीर, तेजपाल गुर्जर, संजय गर्ग, आरके त्यागी, अंजना शर्मा, जगदीश पांचाल, सुनील पाल, शिवकुमार धीमान, रामकुमार वर्मा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.