मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहर के जीआइसी मैदान में चल रहे दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का रविवार को समापन हुआ। मेले का समापन अवसर पर हेल्दी बेबी व शहर के तीन स्वस्थ बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित कर किया गया। मेले के दौरान लगे चेकअप कैंप व डॉक्टरों से परामर्श के लिए करीब 19976 महिला-पुरूष सहित बच्चों का पंजीकरण हुआ।
रविवार को स्वास्थ्य मेले में हेल्दी बेबी शो का आयोजन कराया गया। इसमें चिकित्सकीय टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का विभिन्न पैमाने पर अवलोकन कर नमामि पुत्र रविश वर्मा को प्रथम, प्रकृति चौधरी पुत्री सौरभ को द्वितीय, नविका गुप्ता पुत्री नीरज गुप्ता को तृतीय स्थान पर रखा। वहीं स्वस्थ बुजुर्ग प्रतियोगिता में ज्ञानी गुरुबचन सिंह, शहर काजी जहीर आलम, हरबंस लाल छाबड़ा, डॉ सुभाषचंद शर्मा को भी सम्मानित किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व सीडीओ आलोक यादव ने संयुक्त रूप से विजेता बच्चों व बुजुर्गो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मेले में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर उपचार करा लिया है। सीडीओ आलोक यादव ने कहा कि मेला सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है। सीएमओ डा. पीएस मिश्र ने बताया कि मेले में लगभग 19976 नागरिकों ने सुविधाओं का लाभ लिया है, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न बीमारियों के जांच के लिए स्टॉलों व सरकारी चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं ली गई। मेले डा. योगेंद्र त्रिखा, बीके सिंह ने अंत तक अपना योगदान दिया। वहीं आईएमए की ओर से डा. यूसी गौड़, डा. ईश्वर चंद्रा आदि डॉक्टरों का मेले में योगदान रहा। मेले को सफल बनाने में डीएमओ डा. अलका सिंह, एसीएमओ डा. वीके सिंह, डा. प्रवीण चौपड़ा, डीटीओ लोकेश गुप्ता, डा. वीके जौहरी, डा. गीतांजलि वर्मा, उदयवीर सिंह, रुचि श्रीवास्तव, अनुज सक्सैना, अशोक शर्मा, रवि धीमान, सरगम सक्सैना आदि सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.