Tuesday, November 26, 2019

यूपी: भाभी से अवैध संबंध और सात बीघा जमीन के विवाद में सगे भाई ने दोस्तों से कराई थी पकंज की हत्या

मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में हुई पंकज उर्फ गुड्डू की हत्या भाभी से संबंध व सात बीघा जमीन के विवाद में सगे भाई ने अपने तीन दोस्तों से कराई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी पंकज उर्फ गुड्डू (26) पुत्र स्वर्गीय जोगीदास बुधवार रात संदिग्ध हालात में लापता हो गया था।

गुरुवार सुबह उसकी लाश गांव के जंगल में अतर सिंह की ट्यूबवेल पर पड़ी मिली थी, जिसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। पंकज की मां बिरमो ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.