मुजफ्फरनगर जनपद के गांव कुतुबपुर में दो जाट परिवारों के 30 सदस्यों ने धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी है। सभी लोगों ने सोमवार को गांव में कार्यक्रम आयोजित कर मुस्लिम धर्म अपनाने की घोषणा की है। जिले के अफसर मामले की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।
मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी जाट समाज के दो पक्षों के बीच करीब छह माह से जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। करीब पांच माह पूर्व दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी भी हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ कातिलाना हमले व मारपीट में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में टशनबाजी चल रही है।
रविवार शाम मुकदमे के आरोपी पक्ष ने गांव में ही बैठक कर पुलिस व गांव के कुछ नेताओं पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन की चेतावनी दे दी।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.