मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून अमल में आने के बाद जिला पुलिस व प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को डीएम व एसएसपी ने शहर में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही शहर के मुख्य चौराहों तथा मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई।
नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जनपद के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर किसी भी हालात में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सीधे जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वयं सड़को पर उतरकर सुरक्षा का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में पांच कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों सहित शिव मूर्ति चौराहा, मीनाक्षी चौक, अस्पताल तिराहा सहित प्रकाश चौक तथा महावीर चौक व फक्करशाह चौक आदि क्षेत्रों में रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा जो पुलिसकर्मी पूर्व में छुट्टी लेकर गए हुए थे उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है। एसएसपी ने सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का आदेश भी जारी किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.