Friday, January 17, 2020

पानी रिसाव की तलाश, जानसठ तिराहा पर फिर खोदा गड्ढा

मुजफ्फरनगर : जानसठ तिराहे पर नगर पालिका की पाइप लाइन से पानी रिसाव का पता लगाने के लिए बुधवार रात फिर से गड्ढा खोदा गया। इसके चलते कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है।


गत दिनों मेन रोड पर एक मोबाइल कंपनी द्वारा सड़क के नीचे दबे केबल की मरम्मत के लिए मशीन से ड्रिलिग की गई थी। इससे पालिका की करीब दस फुट गहराई में दबी पाइप लाइन फट गई थी। वहां से पानी लीक होने लगा था। इससे मेन रोड, अशोका मार्केट, राजाराम मंडी, रेलवे रोड आदि मोहल्लों में पानी की सप्लाई ठप हो गई थी। कुछ दिन पहले मेन रोड पर पाइप लाइन की लीकेज तलाशने के लिए गड्ढा खोदा गया था, वहां पाइप लाइप में लीकेज को बंद कर दिया गया था, लेकिन किसी अन्यत्र स्थान पर भी पानी की लीकेज हो रही है, जिस कारण पाइप लाइन में पानी का प्रेशर नहीं बन पा रहा। पालिका ने रिसाव तलाशने के लिए मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक अन्य जगह पर दोबारा जेसीबी मशीन से जमीन में खुदाई करवाई। उक्त गड्ढे के पास बेरिकेडिग की गई।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.