मुजफ्फरनगर : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को भीम आर्मी एकता मिशन और भारतीय किसान यूनियन अंबावत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने कहा कि सीएए लागू करने की कोई जरूरत ही नहीं थी। मांग की कि उपद्रव के आरोप में जेल भेजे गए निर्दोष लागों को रिहा किया जाए।
भीम आर्मी एकता मिशन और भारतीय किसान यूनियन अंबावत के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून से देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम किया गया है। कहा कि भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल व राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया समेत अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर जेलों में बंद किया गया है। आरोप लगाया कि सीएए संविधान को कमजोर करने की साजिश है। चेतावनी दी कि यदि उनके पदाधिकारियों समेत निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया गया तो तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष शाह आलम ने मौके पर पहुंचकर समर्थन दिया। धरना-प्रदर्शन में टिकम बौद्ध, आलोक दर्शन, अजय कुमार, अजय पालीवाल, मनीष कुमार, सचिन बेनीवाल, अभिनव पालीवाल, पूरण सिंह, सतीश जौला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.