मुजफ्फरनगर।82यूपी एनसीसी बटालियन एवं चौ छोटूराम महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर चौ छोटूराम महाविद्यालय आडिटोरियम में सेना के जवानों,कालेज स्टाफ एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें लगभग 30 यूनिट खून डोनेट हुआ।
बुधवार को चौ छोटूराम महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। राक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से दूसरों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वाले को आत्मिक संतुष्टि मिलती है। इसलिए हमें बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ टेशू कुमार ने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है।एनसीसी कैडेट्स इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा के दिशा निर्देशन में बटालियन नित नए आयाम स्थापित कर रही है। श्रंखलाबद्ध तरीके से वर्षभर एनसीसी विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर एनसीसी कैडेट्स व समाज में जागरूकता पैदा की जा रही है। शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं लगभग 30 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान एनसीसी अधिकारी डॉ.टेशू कुमार , डॉ अमरकांत शर्मा, नावेद अख्तर,अंकित धामा, सूबेदार मेजर मेहर सिंह, सूबेदार धर्मपालसिंह, सूबेदार राज सिंह, नायब सूबेदार लखबीर सिंह, हवलदार सुखप्रीत सिंह हवलदार अंग्रेज सिंह आदि का मुख्य सहयोग रहा।
#रक्तदान #एनसीसी #बटालियन
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.