Monday, July 7, 2025

माननीय सलमान खुर्शीद आलम खान का मुजफ्फरनगर आगमन पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक शानदार स्वागत किया

माननीय सलमान खुर्शीद आलम खान का मुजफ्फरनगर आगमन पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक शानदार स्वागत किया 
 
 माननीय सलमान खुर्शीद कांग्रेस पार्टी  से पूर्व विदेश मंत्री रहने  के साथ साथ कई बार सांसद एवं मंत्री। रहे उत्तर प्रदेश के 2005 से 2008 तक उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रहे
माननीय सलमान खुर्शीद साहब
 भारतीय राजनीतिज्ञ, नामित वरिष्ठ अधिवक्ता, लेखक और कानून शिक्षक हैं। वे विदेश मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री थे ।
 आपने कई पुस्तकें  भी लिखी
आपकी किताबों को पढ़कर स्पष्ट होता है कि आप सामाजिक समरसता धर्मनिरपेक्षता न्याय करना  आपकी पहचान है 
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए पदाधिकारी को धरातल पर कार्य किए जाने के प्रति संकल्प लेना होगा  यह समय कांग्रेसियों को भारत मंथन चिंतन और नई दिशा में कदम बढ़ाने का है उन्होंने कहा जब हम भारत को लोकतांत्रिक यात्रा की ओर देखते हैं तो हमें यह स्वीकार करना हो होगा की चुनौतियां गंभीर है लेकिन हमारे हौसले उससे भी अधिक बुलंद है उन्होंने कहा आज जब सत्ता रूढ़ 
  सरकार की नीतियों कार्य शैली पर सवाल उठाते हैं तो विपक्ष की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का रहा है कांग्रेस जन  स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत रहे हैं अपितु आजादी के बाद भी देश के पुनर्निर्माण में हमारी केंद्रीय भूमिका रही है उन्होंने कहा कि आज जब लोकतांत्रिक संसाधनों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है तो हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा करें और हर आवाज को मंच दें इसके लिए कार्य कर्ताओं को एक जुटता के साथ गंभीर एवं ईमानदारी से जुड़ना होगा उन्होंने कहा कि देश की आत्मा और उसकी विविधता में बसती है हमें अपने धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाने की जरूरत है 

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया ने की
 एवं
 संचालन डॉक्टर मुर्तजा सलमानी जिला उपाध्यक्ष ने किया
मीटिंग में कोऑर्डिनेटर श्री सुधीर एडवोकेट जी कोऑर्डिनेटर श्री मुदस्सिर खान जी कोऑर्डिनेटर श्री चितवन शर्मा जी कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश अवाना  जी 

  कांग्रेस जिला कमेटी एवं महानगर कमेटी को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों ने समस्त कोऑर्डिनेटरों का शुक्रिया अदा किया  
माननीय कोऑर्डिनेटरों ने संयुक्त बयान में कहा

क्योंकि देश की संप्रदायिक जातिवादी ताकतों को हराने एवं सामाजिक समरसता वह भाईचारा बनाए रखना संविधान विरोधी ताकतों से संविधान बचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.