Thursday, July 10, 2025

आनंद भवन में क्रांति सेना शिवसेना के 32 वें कावड़ शिविर का शुभारंभ हुआ

मुजफ्फरनगर 10 जुलाई/आज  रुड़की रोड स्थित आनंद भवन में क्रांति सेना शिवसेना के 32 वे कावड़  शिविर का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पवार ने कहा ललित मोहन शर्मा के सानिध्य में शिवसेना का गति 31 वर्षों से लग रहा है कावड़ शिविर मुजफ्फरनगर जनपद के लिए एक मिसाल है, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम०के०तनेजा ॐ के उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ कराया, कावड़ शिविर की विशिष्ट अतिथि कुशपुरी ने कहा कि इस दौरान अज्ञानतावश कांवड़ियों के द्वारा हो रही लड़ाई झगड़े की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है, क्रांति सेना संस्थापक वह पश्चिम उत्तर प्रदेश शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कावड़ शिविर लगाने में आयोजकों को आ रही समस्या के विषय में कहा कि शासन प्रशासन की ओर से सामान्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जनप्रतिनिधि जनता के बीच के नहीं होते इसलिए उनको सामान्य ज्ञान की समस्याओं का पता ही नहीं है जिसकी पहले से तैयारी करनी चाहिए वह सिर पर समझने के बाद तैयारी करने चलते हैं, क्रांति सेना महासचिव संजीव शंकर ने कहा कि कावड़ शिविर एक बड़ा अनुष्ठान है जिसमें कोई किसी भी प्रकार सेवा कर सकता है यह भक्ति मार्ग का इतना बड़ा आयोजन है जो हरिद्वार से लेकर गंतव्य स्थान तक विशाल रूप से सड़कों पर दिखाई देता है, शिविर के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि त्रिलोचन सिंह गंभीर, उपेंद्र भारद्वाज, पूर्व सभासद संजय सक्सेना, प्रमोद अग्रवाल,अभी करणवाल अपने संबोधन किया। सुबह के क्षेत्र में राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा की संजीव शंकर ने यज्ञ संपन्न कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता एम० डी० शर्मा व संचालन शरद कपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवसेना जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल,शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौध,री क्रांति सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र विश्वकर्मा अमित शर्मा बॉबी युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, श्रीमती शालू चौधरी, अनीता चौधरी, कंचन बाटला ,राखी प्रजापति, मोनिका प्रजापति, रानी चौधरी, दीपा रानी, अनोखी दुबे, प्रेम कुमार कश्यप अभिषेक शर्मा बृजपाल कश्यप से अंदर कश्यप ललित रोहिल्ला,  अभिषेक शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, राजन वर्मा, बबलू ठाकुर, राधेश्याम, शशि,सोनू कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.