Thursday, June 15, 2023

योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ छात्राओं द्वारा योगासन व प्राणायाम का अभ्यास किया गया।

मुजफ्फरनगर।ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज, नई मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य मे 15 जून से लेकर 21 जून तक चलने वाले *योग सप्ताह* का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी , मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन मे जनपद मुजफ्फर नगर मे बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवम सम्मान व स्वावलंबन  हेतु  मैत्री रस्तोगी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति) द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।डॉ राजीव कुमार  द्वारा  योग शिविर/ कार्यशाला  मे  उपस्थित प्रतिभागियों/छात्राओं को  *योग दिवस* *योग सप्ताह*, *आयुष* एवम *अष्टांग योग* के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।  इस वर्ष 09 वा योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस मनाने की शुरुआत *21 जून 2015* को हुई थी। प्रभा जिला प्रभारी, मुजफ्फर नगर, पतंजलि योगपीठ द्वारा छात्राओं को आसन एवं प्राणायाम कराए गए।डॉ संगीता चौधरी प्राचार्य द्वारा छात्राओं को निरंतर योगाभ्यास  करने तथा योग के क्षेत्र मे  अपना करियर बनाने की अपील की गई। उषा त्रिपाठी प्रभारी योग  शिविर, ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज द्वारा प्रतिभागियों को योग सप्ताह के अन्तर्गत उनके शारिरिक,मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक विकास हेतु प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जायेगा।*हर घर आंगन योग* की थीम  के साथ *कार्यशाला*/ *योग शिविर* मे  आयोजित योग प्रश्नोत्तरी मे सफल प्रतिभागियो सोफिया,खुशी, करिश्मा, निशा व खुशी को , श्रीमती प्रभा तथा डॉ संगीता चौधरी को शानदार व्यवस्था के लिए डॉ राजीव कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन/ सम्मानित किया गया।  योग शिविर/ कार्यशाला को सफल एवं सार्थक बनाने मे पी टी आई दिव्या हांडा, प्रवक्ता प्रतिभा चौधरी एवम प्रवक्ता प्रिया मित्तल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.