Thursday, June 15, 2023
केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर में योग सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ ।
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य मे 15 जून से लेकर 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। मनमोहन सिंह बालियान द्वारा योग शिविर/ कार्यशाला मे उपस्थित प्रतिभागियों/छात्राओं को योग दिवस,योग सप्ताह *आयुष* एवम *अष्टांग योग* के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस वर्ष 09 वा योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस मनाने की शुरुआत *21 जून 2015* को हुई थी। योगाचार्य मनमोहन सिंह बालियान द्वारा छात्र, छात्राओं को निरंतर योगाभ्यास करने तथा योग के क्षेत्र मे अपना करियर बनाने की अपील की गई। मनमोहन सिंह बालियान प्रभारी योग शिविर, केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिभागियों को योग सप्ताह के अन्तर्गत उनके शारिरिक,मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक विकास हेतु प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जायेगा।*हर घर आंगन योग* की थीम के साथ *कार्यशाला*/ *योग शिविर* मे आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के टीचर और स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | योग शिविर/ कार्यशाला को सफल एवं सार्थक बनाने मे योग शिक्षक मनमोहन सिंह बालियान, प्रवक्ता प्रमोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.