Thursday, June 15, 2023

ट्रक चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर युवती गंभीर रूप से घायल।


मुजफ्फरनगर।थाना नई मंडी क्षेत्र के बिलासपुर बाईपास कट पर ट्रक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी चालक युवती गंभीर रूप से हुई घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर की जमकर तोड़फोड़, ट्रक चालक जान बचाते हुए हुआ फरार।महिला को गम्भीर हालत में मेरठ रेफर किया गया । इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन की ओर से यहाँ पुल की माँग ज़िलाधिकारी व माननीय मंत्री संजीव बालियान जी से लिखित रूप से की हुई है जॉली रोड पर बहुत सारी इंडस्ट्री है व अब बिजनौर भी यात्री इसी सड़क से जा रहे है रोज़ जाम भी रहता है व आये दिन एक्सीडेंट भी होते रहते है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.