एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आज एक्टीविटी क्लब, एम0एस0सी0 (फुड एण्ड न्यूट्रीशन), बी0एस0सी0(गृहविज्ञान) एवं ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ (IQAC) के तत्वाधान में "Plastic Bottle Planter Idea" प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) व एक्टीविटी क्लब के सदस्य डा0 मोनिका रूहेला, डा0 नवेद अख्तर, श्रीमति मानसी अरोरा, श्रीमति गरिमा कंसल व श्रीमति अंजु कुमारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में वैष्णवी, दीपा, वाणी सिंघल, महक, आचंल, रिया गर्ग, विदुषी, आंचल रानी, अंजली, नीशा रानी, रिया पोषवाल, कोमल, दिया मित्तल, निलाक्शी आदि ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्राओं द्वारा पुरानी पडी प्लास्टिक की बोतलों को भिन्न-भिन्न प्रकार से सजाकर उनमें पौधा रोपन किया, तथा छात्राओं द्वारा इसमें अनेक प्रकार की वेस्ट प्लास्टिक की बोतलो से विभिन्न प्रकार के फुलों के छोटे व बडे गमले बनाये गये। जिन्हें सभी के द्वारा बहुत पसंद किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विदुषी (एम0एस0सी0 (फुड एण्ड न्यूट्रीशन)), द्वितीय स्थान पर अंजली (एम0एस0सी0 (फुड एण्ड न्यूट्रीशन)) व तीसरे स्थान पर वाणी सिंघल बी0एस0सी0(गृहविज्ञान) तथा सांत्वना पुरूस्कार वैष्णवी अग्रवाल को मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा0 अर्पणा शर्मा, डा0 नवनीत वर्मा व मिस्टर कमर रजा रहे एवं प्रतियोगिता का संचालन कुमारी शिवांगी वशिष्ठ ने किया।
डा0 अपर्णा शर्मा ने बताया कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण की देखभाल स्वयं करें। हमारे घर में अभिनव और सुंदर फूलो के बर्तनों के रूप में उपयोग करने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का पुनः उपयोग करना एक उत्कृष्ट पहल है। जिससे पुरानी प्लास्टिक की बोतलों का पुनः उपयोग भी हो जाता है और साथ ही साथ घर की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं।
अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन/प्रतियोगिताओं का समय-समय पर होना अत्यन्त आवश्यक है जिससे छात्राओं में उत्साह बडता है साथ ही छात्राएं अपने व्यक्तित्व में निरंतर निखार ला सकती है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा0 अनामिका वर्मा, डा0 अपर्णा शर्मा, नीतू शर्मा, अंजु कुमारी, शिवांगी वशिष्ठ, डा0 आयशा जमाल, पिंकी व कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.