Saturday, July 29, 2023

सिप abacus सर्कुलर रोड के 8 वे वर्षगाठ पर प्रोडिजी 2023 का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। एसआईपी एकेडमी की मेन ब्रांच  एसआईपी अबेकस सर्कुलर रोड 8वी वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रॉडिजी 2023 किया गया जिसमें कंपटीशन और प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन किया गया एसआईपी अकैडमी एक इंटरनेशनल ब्रांड है जिसकी पूरे इंडिया में 750 सौ ब्रांच  है और यह इंटरनेशनली 14 कंट्रीज में है। एस आई पी अबेकस की सर्कुलर रोड की आठवीं वर्षगांठ की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप चेयरमैन नगरपालिका मुजफ्फरनगर रही और गेस्ट ऑफ ऑनर  सीताराम शर्मा (जेल अधीक्षक) रहे  और राजीव अग्रवाल , कृष्ण गोपाल , डायरेक्टर रेनू शर्मा डी एस पब्लिक स्कूल से और आशु  गुप्ता रहे। कंपनी की तरफ से जो मेन अतिथि रहे वह  राजेश चड्डा जी नॉर्थ हेड एसआईपी अबेकस रहे और मिस्टर रिजॉयज  एसोसिएट एरिया हेड रहे कार्यक्रम का संचालन आनंदी गोयल और विधि अरोड़ा ने किया और एसआईपी अबेकस  सर्कुलर रोड की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बताया बच्चों को मोटिवेट करने के लिए और उत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम का होना बहुत जरूरी है इससे बच्चों में एक अलग तरह की ऊर्जा आती है और वह अपना मैक्सिमम बेस्ट परफॉर्म करते हैं और यह बताया गया की एसआईपी अबेकस से बच्चे 1 पॉइंट पर ह्यूमन केलकुलेटर बन जाते हैं।  एसआईपी अबेकस में 4 फाउंडेशन लेवल होते हैं 4 एडवांस लेवल और 3 ग्रैंड मास्टर होते हैं। सभी लेवल  के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया 100 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। जो बच्चे 11 लेवल करके पास आउट होते हैं उनकी बाद में एल्युमिनाऍ सेरिमनी किया गया और अवार्ड सेरेमनी किया गया। बच्चों में बहुत उत्साह था । विशेष,  आराध्या, रावी, दर्शित कनिष्का,हरगुन,सुशांत,दर्शित,गौरांग,यशश्वी,अक्षिमा,देवांश,जपमन अलग अलग लेवल में  चैंपियन रहे और ज्योति अरोड़ा, मोनिका,रजनी,प्रीति, डॉ रिंकू स गोयल रही और साक्षी सिरोही की निगरानी में नतीजे बनाए गए जिसमे अमिशी, वासु, आधी का योगदान रहा। इसके इलावा फर्स्ट रनर अप सेकंड रनर अप ,थर्ड रनर अप निकाले गए और जिन बच्चों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया उन बच्चों को स्टार अवार्ड दिए गए।  अभिभावक और बच्चों में अंत तक उत्साह बना रहा क्योंकि इस तरह के कंपटीशन से बच्चे जागृत रहते हैं । उनकी एनर्जी एकाग्र रहती है।  अबेकस से बच्चों में बहुत सारी स्किल्स डेवलप होती है । अबेकस से मुख्य रूप से बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है वह अच्छे से एकाग्र होना सीख जाता है। न्यूमेरिकल एबिलिटी, कंसंट्रेशन, लिसनिंग स्किल्स, स्पीड राइटिंग यह सारी स्किल्स उनको मैथ्स  में ही नहीं बल्कि दूसरे विषयों में भी  आगे रहने में बहुत सहायता करती है। इस कंपटीशन में मात्र 11 मिनट में बच्चे 250 से अधिक क्वेश्चन कर लेते हैं । बच्चों की स्पीड और एक्यूरेसी  बढ़ जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति अरोरा, साक्षी सिरोही, शगुफ्ता अंसारी, प्रज्ञा मिश्रा, रजनी अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल, मोनिका, रेणुका ,मुस्कान और बाकी सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.