Thursday, July 3, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की मासिक बैठक संपन्न

  बिजनौर।
आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह* जी के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व की भांति आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष जी ने नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों को बधाईयाँ व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी ज़िम्मेदारयो का निर्वहन करते हुए जनपद बिजनौर मे कांग्रेस को सबसे मजबूत दल बनाने के लिए काम करे और जननायक राहुल गाँधी के हाथो को मजबूत करे। 

 2.*विरोध व ज्ञापन कार्यक्रम* 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में, *जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह जी* के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश की *योगी सरकार द्वारा जो 5000 जूनियर/  प्राइमरी स्कूलों को  विलय /मर्ज  करने का फैसला किया है, उसके विरोध में विरोध प्रदर्शन* किया गया और महामहीम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया । तथा प्रेस से बात करते हुए हैनरीता राजीव सिंह ने कहा यह भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी, युवा विरोधी और गरीब विरोधी है आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार का जनपद बिजनौर मे सफाया करने के लिए तैयार है। 

उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) हुमायुं बेग (शहर अध्यक्ष) आर के सिंह (rtd.IAS) वसीम अकरम (एड.), अनीस विशाल अंसारी, ठाकुर आदित्य, ज़फ़र मलिक,विनोद तोमर, अब्दुल समद आज़ाद, हुकुम सिंह, चितवन शर्मा, विक्रम सिंह एड., सलाऊद्दीन सैफी,अनिल त्यागी, खलीक चौधरी,मास्टर रामपाल सिंह,नासिर चौधरी, गुरमुख सिंह,प्रदीप ठाकुर, अहसन जमील, हरि सिंह सागर, जसराम सिंह, शाहिद मंसूरी,इस्माइल तुर्क,  निजामुद्दीन, क़ाज़ी अतिफ अली,मुख्तार अहमद, राजेंद्र चौहान, शाने आलम, नवाज़िश अंसारी, मो मुकीम, नईम अहमद, मेहफ़ूज़ अहमद, मोहियुद्दीन अनवर, आसिफ कुरेशी, हाफ़िज़ सदन, फाईमुर् रहमान, अयान जावेद, समीर सिक्कु, आरिश सिक्कु, नौशाद आलम, मो गयुर, मतलूब अहमद, अमन, खालिद, हिमांशु कुमार, ब्रम्पाल सिंह, अमित कुमार, डॉ नदीम नज़ाकत, सुकंदी लाल, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.