Wednesday, July 2, 2025
एससी एसटी एवं ओबीसी एकता मिशन द्वारा उप जिलाधिकारी (खतौली) को सम्मानित किया गया
आज जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील खतौली के उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती से एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया, जिलाध्यक्षा नीतू देवी ,जिलामन्त्री सुनील सैनी कर्मठ कार्यकर्ताओं एंव कार्यकत्रीयों ने सम्पर्क करते हुए , पुष्पों का गुच्छ देकर सम्मानित स्वागत किया, साथ ही एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 29 जून 2025 को तेज वर्षा होने के कारण ग्राम बुआड़ा खुर्द में दलित समुदाय के परिवार में पति-पत्नी जो दोनों ही विकलांग है उनका मकान जिसकी छत कच्ची चार दीवारी ईंटों से बनी थी , मकान गिर गया, परिवार मुखिया राजकुमार और पत्नी प्रियंका दोनों ही विकलांग होने पर जिनकी आवाज दोनों की चली गई, हाथ व पैर से कार्य भी नही कर पाते जो छोटे बच्चों के साथ चोट ग्रस्त भी हुए , इस परिवार को देखकर पत्थर भी रोने लगें इस परिवार की दुःख-दर्द से भरा जीवन देखते हुए, माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी खतौली ने आश्वासन देते हुए जांच-पड़ताल के आदेश कर दिए, साथ ही चन्दसीना निवासी तहसील खतौली पीड़ित पात्र परिवार ने भी अपनी आवासीय समस्या एकता मिशन परिवार को अवगत कराया ,जो बबीता पत्नी राधे कश्यप के हाथो से निवेदन पत्र दिलाया गया जिसके जांच के आदेश दिये , एकता मिशन के पदाधिकारियों ने माननीय एसडीएम राजकुमार भारती जी आभार व्यक्त किया, एकता मिशन के परिवार में अंकित बावरा,राजकुमार, प्रियंका, बबीता कश्यप, सरिका सैनी, सुनैना, सविता, प्रियंका कश्यप,राधे कश्यप, नीटू आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.