मुजफ्फरनगर।
मदर्स प्राइड स्कूल में विद्यार्थियों ने गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया ।विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों और माता-पिता के लिए फूलों के गुलदस्ते, पोस्टर, कार्ड, छोटी-छोटी वीडियो बनाई । विद्यार्थियों ने अपने माता पिता और शिक्षक से आर्शीवाद लिया। विद्यार्थियों ने कहा कि गुरु विद्यार्थियों को दुनिया चलना और आगे बढ़ना सिखाते हैं। हर व्यक्ति की जिंदगी में गुरु का विशेष ही महत्व होता है। इस दौरान विद्यार्थी भगवान के सामने भी नतमस्तक हुए और उन्हें खूबसूरत जिदंगी देने के लिए धन्यवाद किया।
स्कूल की निदेशक डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में जानकारी दी और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही इसका बड़ा महत्व है। विद्यार्थी जब गुरु के आश्रम में शिक्षा हासिल करने के लिए जाते थे तो इस दिन को बड़े श्रद्धा से मनाया जाता था।इस पर्व को सफल बनाने में शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.