Thursday, August 24, 2023

श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग में हुआ फेयर वेल पार्टी का आयोजन।

श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के द्वारा फेयर वेयर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के फाईनल ईयर के छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी की। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। जिसमें संगीतमय रैंप वॉक पंजाबी गानों और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त अनेक क्रियाकलाप जैसे पेपर डांस डेरिंग गेम्स इत्यादि प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ अैार कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें सीनियर जूनियर छात्र- छात्राओं ने मिलकर प्रस्तुतियां दी। जिसमें एम0 एस0 सी मे मिस्टर फेयरवेल मौ0 राकिब और मिस फेयरवेल नेहा खरखोदी व बी0एससी0  मे मिस्टर फेयरवेल अभिषेक व मिस फेयरवेल का अवार्ड मिस कुलसुम ने जीता।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख मोनिका सैनी दर्शिका शर्मा, डा0 विपिन कुमार सैनी विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, सलमान सालीनी मिश्रा वन्दना शर्मा, सुबोध कुमार, सचिन कुमार, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ की प्राचार्या डा0 पूनम व तथा सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।:9759241005

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.