Sunday, September 10, 2023

मेरी माटी मेरा देश अभियान की कडी में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के चारों मंडलों से मिट्टी संगृहीत की।

मुजफ्फरनगर।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के वीर-वीरांगनाओं को नमन करने के लिए देश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर के चारों मंडलों नई मंडी मंडल, केशव मंडल, हनुमंत मंडल व कूकडा मंडल में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। उन्होंने वीर जवानों के घरों से मिट्टी संगृहीत कर नमन किया और उनके परिजनों को सम्मानित किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम केवल देश के वीर सपूतों को नमन करने का ही नहीं बल्कि अमृत काल में नए भारत की क्षमता पर गर्व महसूस करने और एक आत्मनिर्भर, विकसित राष्ट्र के हमारे संकल्प को मजबूत करने का प्रयास है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेंद्र पाल, जितेंद्र कुच्छल, विशाल गर्ग,संजय मित्तल,राजकुमार सिद्धार्थ, मनुप्रिय मजदुर,राधे वर्मा,कुँवरपाल वर्मा,नंद किशोर,अंजू शर्मा,रजत धीमान,प्रशांत शर्मा,पंकज शर्मा,संजय सक्सेना आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.