मुजफ्फरनगर। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव खानुपुर में डॉ तनु एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से चतुर्थ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 27 महिला 74 पुरुष तथा 11 बच्चों सहित कुल 112 लोगों ने अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराकर, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी की जांच व उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, शिविर में सभी दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया, इस दौरान चीनी मिल की ओर से करण सिंह, मोहित, फरमान, संजीव कुमार तथा मास्टर हरपाल सिंह, अंगद सिंह, अशोक कुमार, सतीश भगत व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।