मुजफ्फरनगर। न्याय मिलने पर पीड़ित परिवार द्वारा आज उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल का सम्मान किया गया और पूरी उपज टीम का धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया 14 साल की एक बहादुर बच्ची जिसके हौसले बहुत बुलंद है मुजफ्फरनगर से लेकर मुंबई तक पहुंच गई। कुछ असामाजिक तत्वों के संपर्क में आकर वह बच्ची मुंबई तक चली गई उसके साथ कुछ भी हो सकता था लेकिन उसकी बहादुरी के चलते उसके बुलंद होसलो के चलते साथ ही उपज की टीम द्वारा उसके परिजनों द्वारा अपनी पीड़ा बताये जाने पर उस बहादुर बच्ची व परिजनों की मदद की गई जिससे बच्ची सकुशल अपने परिवारजनों के बीच पहुंच गई है जिन लोगों के चंगुल में वह फंसी थी वह उसके साथ कुछ भी कर सकते थे उसके बावजूद उसे बच्ची ने उन दरिंदों से भी अपने आप को बचाया और पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद किये मानसिक उत्पीड़न से भी अपने आप को बचाया जब वह बच्चे अपने परिवार में पहुंची तो परिवार फूला नहीं समाया। विदित हो गत 5 दिनों से पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिये उपज की टीम प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार पंवार व जिलाध्यक्ष राजीव गोयल के नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर एसएसपी से मिले और बच्ची के सकुशल वापिसी हेतु लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में रहे जिससे बच्ची के परिवार द्वारा आज जी न्यूज़ इंडिया के ऑफिस पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष सहित उपस्थित उपज की टीम को सम्मानित किया गया और पूरी उपज टीम का हार्दिक धन्यवाद दिया गया।