Wednesday, September 6, 2023

राधा कृष्ण की पोशाक पहन कर आए बच्चों ने मोह लिया सबका मन।

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल के छात्रों ने जन्माष्टमी मनाई। प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के छात्र पारंपरिक रूप से राधा और कृष्ण की पोशाक पहनकर आए। विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ द्वारा एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया; जहां छात्रों ने गीत, नृत्य  का प्रदर्शन किया। 
स्कूल कि डायरेक्टर रिंकू एस गोयल ने बच्चों को जन्माष्टमी के बारे में बताया । उन्होंने कृष्ण, राधा, कंश के बारे में बच्चों को कथाओं के माध्यम से बताया।
इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न झाकियों  जैसे गोवर्धन पर्वत, रासलीला, विष्णु-लक्ष्मी,दही हाण्डी , वासुदेव कृष्ण झांकी का प्रदर्शन किया गया। 
इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए जब छात्रों ने 'दही हांडी' (मक्खन और दही का बर्तन) फोड़ी तो वे बहुत खुश हुए। दही हांडी सबसे प्राचीन आनंददायक खेल है जो जन्माष्टमी में कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में खेला और मनाया जाता है। यह हर्षोल्लास के बीच मनाया जाता है। युवा पुरुष और लड़के टीमें बनाते हैं, एक मानव पिरामिड बनाते हैं और बर्तन तक पहुंचने या उसे तोड़ने का प्रयास करते हैं। 
कार्यक्रम में स्कूल कि डायरेक्टर, टीचर्स और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।