Friday, September 8, 2023

पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव।


मुजफ्फरनगर। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम हर्षाेल्लास से मनाया गया। पुलिस लाईन स्थित मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ समस्त जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज शक्ति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.