Wednesday, September 6, 2023

ओवर रेटिंग पर लगातार प्रहार कर ओवर रेटिंग को खत्म करने में काफी हद तक सफल हुआ आबकारी विभाग।

मुजफ्फरनगर। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह व उनके अधीनस्थ आबकारी निरीक्षक लगातार प्रवेश शराब पर शिकंजा कसने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और उनकी मेहनत रंग भी ला रही है क्योंकि शराब पर ओवर रेटिंग पर लगातार प्रहार कर ओवर रेटिंग को खत्म करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई की है।
आबकारी विभाग के आयुक्त द्वारा दिये गए आदेशों एवं जिलाधिकारी  के निर्देशों के क्रम में तहसील खतौली के अंतर्गत थाना खतौली के प्रांगण में जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह व उपजिलाधिकारी खतौली वे पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली विन्द्रेश आबकारी निरीक्षक खतौली एवं थानाध्यक्ष खतौली की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी खतौली की अध्यक्षता में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों व सभासदों एवम चौकीदारों की मीटिंग की गयी,समस्त को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र में अगर कहीं भी अवैध मदिरा/नकली शराब का निर्माण एवं बिक्री होने की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत आबकारी विभाग/पुलिस विभाग/प्रशासन को सूचना दें जिससे वहाँ तत्काल दबिश की कार्यवाही करते हुए वहाँ से अवैध मदिरा व्यापार को पूर्णतः खत्म किया जा सके। ग्राम प्रधानों सभासदों एवं चौकीदारों को आबकारी विभाग का टोल फ्री नम्बर  संबंधित आबकारी निरीक्षक का दूरभाष नम्बर उपलब्ध कराया गया।