Monday, December 18, 2023

चोरी की गयी करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद।

मुजफ्फरनगर। शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना  हिमांशु गौरव एवं प्रभारी निरीक्षक  आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ ठेके से शराब चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को ग्राम टीकरी के पास से  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गयी करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किए गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 11.12.2023 को वादी  वीरेन्द्र सिह निवासी रानीखेत, अलमौडा उत्तराखण्ड हाल पता कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.12.2023 को शराब चोरी की उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* सुलेमान पुत्र फरमूद निवासी  ग्राम खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ।
*2.* सुशील उर्फ धन्नू निवासी पुत्र मोहर सिंह  निवासी ग्राम बुडपुर थाना रमाला, बागपत।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा हमारे साथियों 1. विकास पुत्र विनोद निवासी खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ, 2. मोनू पुत्र जगदीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, 3. विकासपुत्र परमानन्द निवासी सूप थाना रमाला बागपत, 4. रविन्द्र पुत्र मेहर सिंह निवासी बुडपुर थाना रमाला बागपत के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की योजना बनाई थी। योजनानुसार दिनांक 10.12.2023 को हम लोग एक गाड़ी से ठेके के पास पहुंचे तथा ड्राईवर सुलेमान उपरोक्त गाड़ी लेकर ठेके के पास स्थित ढाबे पर रुक गया। रविन्द्र उपरोक्त रैकी कर रहा था तथा उसने हम सबको कहा कि मोबाईल का प्रयोग नहीं करना है। योजनानुसार 10/11.12.2023 की सुबह 03.00 बजे हम सभी लोग ठेके पर पहुंचे तथा ठेके की दीवार काटकर अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी कर भाग गए थे। 

*बरामदगी-*
 ✅ चोरी की गयी 30 पेटी अंग्रेजी शराब(कीमत करीब 2.5 लाख रुपये)।
✅ 01 बुलेरो गाड़ी नं0 UP 19 A 7118 (घटना में प्रयुक्त)
✅ 02 नाजायज चाकू।

*अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री ओमेन्द्र सिह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 687 सोनू सिरोही थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 303 विनित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1621 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
घटना का सफल अनावरण एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार महोदय द्वारा 11,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.