मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के मुजफ्फरनगर पहुंचने पर गुप्ता रिसोर्ट मेरठ रोड़ पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने रामपुरम स्थित सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर के आवास पर पहुंचकर चौधरी इलम सिंह गुर्जर व उनके परिजनों से मुलाकात की। चौधरी इलम सिंह गुर्जर के आवास पर जुटे जनपद के सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है अपनी ही घोषणाओं को वह लागू न करके उनको भुलाकर दूसरी घोषणाएं कर देती है। भाजपा की घोषणाओं का जनता को कोई लाभ नही मिल रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत के रूप में प्रदर्शन करेगी,उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश का मजबूत गठबंधन है तथा भाजपा सरकार में ठगा हुआ महसूस कर रही जनता को इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी से पूरी आशा है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को सन्देश देते हुए बूथ स्तर पर लोकसभा चुनाव की मजबूत तैयारी का आह्वान किया। उनके साथ पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर,कार्तिकेय राणा भी पहुंचे थे।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,पुरकाजी विधायक अनिल कुमार,वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सतेंद्र बालियान,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के पुत्र निशांत मलिक,सपा नेता बोबी त्यागी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,धर्मेन्द्र पँवार,पवन बंसल,शमशेर मलिक सुखपाल सिंह,अमीर कासिम एडवोकेट,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,सपा नेता नोशाद अली,रमेश चंद शर्मा, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,अक्षय चौधरी, यशपाल चौधरी, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी,सपा नेता हारून सिद्दीकी,डॉ अलीशेर अंसारी,जुनेद रऊफ, हाजी गुफरान तेवड़ा, डॉ इसरार अल्वी,राशिद मलिक,हाजी इकबाल, आशीष त्यागी, रविकांत त्यागी,हारून खान, नवाब इम्तियाज, मोनू गुर्जर,हसीब राणा, अनुज गुर्जर, अरशद खान, पवन पाल, रामपाल सिंह पाल, फिरोज अख्तर,मीर हसन,हुसैन राणा,जावेद फरीदी, मेहरबान तावली, अब्बास अली, डॉ हनीफ अंसारी,अली जैदी, सलमान अब्बासी, सनव्वर राणा सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.